मधेपुरा, जनवरी 17 -- आलमनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पीडब्लूडी रोड भागीपुर ड्रैनेज से नरथुआ जाने वाली सड़क पर बाइक सवार व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान आलमनगर नगर पंचायत के वार्ड 14 निवासी बिरछु ऋषदेव का पुत्र मुन्ना ऋषिदेव (32) के रूप में की गयी। परिजनों के अनुसार मृतक मुन्ना नरथुआ गांव स्थित अपनी बहन के ससुराल से संदेश देकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक असंतुलित होकर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस बीच 102 एम्बुलेंस के कर्मी भी पहुंचा। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे। शव को देखते ही परिजनों के बीच कोह...