सहरसा, जनवरी 7 -- सहरसा, निज संवाददाता। सड़क सुरक्षा के तहत जिले में मंगलवार को रोको टोको अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सड़क पर चल रहे वाहन चालकों व यात्रियों को रोककर गुलाब का फूल भेंट किया और माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। डीटीओ सुजीत कुमार वर्णवाल ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा और यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग एवं लापरवाही से वाहन चलाने से होने वाले सड़क हादसे के प्रति सचेत किया। डीटीओ के अलावा एडीटीओ जीशान अहमद, एमवीआई बृजमोहन पटवारी, ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार, परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षकों, प्रधान सहायक निक्की कुमार आदिने अभियान का...