चतरा, जनवरी 25 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । उपायुक्त कीर्तिश्री के निर्देशानुसार जिला परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के निमित्त रविवार को टंडवा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत जिला परिवहन पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ने वाहन चालकों को रोककर चालक को हेलमेट वितरण किये और साथ ही फूल और माला पहनाकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अगली बार जब भी घर से बाहर निकले हेलमेट लगाकर निकले। वाहन चालकों एवं युवाओं को जागरुक करते हुए कहे कि जब भी कोई व्यक्ति घर से बाइक लेकर बाहर सड़कों पर निकले हेलमेट लगाकर निकले और आपके साथ कोई सवारी बैठा हो तो वह भी हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाए ताकि होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। और जो चार पहिया वाहन से चलते हैं वह सीट बेल्ट लगाकर चले। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया सड़क सुरक्षा...