अयोध्या, जनवरी 16 -- अयोध्या, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में साकेत महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली के माध्यम से जनमानस को जागरुक करते हुए संदेश दिया गया कि कभी भी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना नही भूलना चाहिए। हाई स्पीड के साथ नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यातायात के नियमों का पालन करने की बात बताई गई। यह रैली लेफ्टिनेंट डॉ. मनीष सिंह, मण्डल नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. संतोष कुमार सरोज, डॉ. प्रशान्त पाण्डेय एवं डॉ. विपिन कुमार सिंह के निर्देशन में निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ जन-जन ने य...