शामली, दिसम्बर 30 -- जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा सघन एवं प्रभावी प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाईक चालकों ने हाथों में पंपलेट लेकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। मंगलवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात निरीक्षण लालविराट भारद्वाज ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों एवं आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति अनुशासन विकसित करना, सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित व जिम्मेदार ड्राइविंग व्यवहार को प्रोत्साहित करना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके। यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों के आसपास, पेट्रो...