कटिहार, जनवरी 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे (एनएच) और स्टेट हाईवे (एसएच) पर ई-रिक्शा एवं जुगाड़ गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। विभाग द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ई-रिक्शा संचालन को अलग-अलग तरीके से नियंत्रित किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी सुवीर रंजन कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के बाहर से आने वाले प्रमुख रूटों के ई-रिक्शा के लिए अलग-अलग पड़ाव बनाए जाएंगे, ताकि वे हाईवे पर प्रवेश न करें। वहीं शहर के भीतर संचालित ई-रिक्शा की पहचान के लिए कलर कोडिंग की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है। उ...