मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र सड़क दुर्घटनाओ एवं उनमें होने वाली मौतों को लेकर गंभीर हैं। इसी क्रम में उन्होंने नगर पालिका परिषद सहित समस्त नगर पंचायतों को अपने निर्धारित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण, होर्डिंग, अवैध कब्जा, नगर निकाय के वाहनों से प्रचार प्रसार, ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण तथा उन स्थलों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में कार्य किया जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार में समस्त नगर पंचायत में अवैध होर्डिंग, अवैध कब्जा, प्रचार प्रसार करने के साथ ही चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मौतों को गंभीरता से लेते हुए समस्त संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में...