मऊ, जनवरी 10 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत की ओर से शनिवार को एक व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर के चट्टी-चौराहों, गलियों और प्रमुख बाजारों में बिना अनुमति लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों को हटाया गया। नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 241 अवैध बैनर-पोस्टर हटाए। अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी देवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई शासन के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर की सुंदरता, यातायात की सुगमता और आमजन की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा नियम...