मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- पड़री। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरखुली गांव के पास रविवार की दोपहर सड़क मरम्मत कार्य कर रहे मजदूर की कंटेनर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने चुनार के पास पकड़ लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री के गुरखुली गांव के समीप हाइवे पर सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी थाना क्षेत्र के चौहानपट्टी गांव निवासी 22 वर्षीय लवकुश यादव मजदूर था। वह प्रतिदिन की तरह अपने गांव से छह अन्य मजदूर के साथ मैजिक से मरम्मत कार्य स्थल पर पहुंचा। सभी मजदूर सड़क के एक छोर पर पैचिंग कर रहे थे। लवकुश भी कार्य कर रहा था। उसी दौरान मिर्जापुर से चुनार की ओर जा रहे कंटेनर की चपेट में लवकुश आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मजदूरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची प...