अररिया, सितम्बर 11 -- विधायक ने 2.65 करोड़ की लागत वाली दो महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास अफसरशाही व भ्रष्टाचार का होगा खात्मा- विधायक जोकीहाट(ए.सं.)। जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम एक साथ करीब दो करोड़ 65 लाख की लागत से जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत में दो सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास किए गए सड़कों में 1.29 करोड़ की लागत से उखवा से डूमरी चौक तक मरम्मती कार्य व 1.36 करोड़ की लागत से पीडब्लूडी रोड से कुर्सेल भाग ए तक मरम्मती कार्य शामिल हैं। इस मौके पर आयोजित शिलान्यास समारोह में विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि राजद गठबंधन की अल्प कार्यकाल के दौरान सभी तबके के लोगों का मान सम्मान और सभी कर्मियों की सैलेरी व पेंशन बढ़ा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में आफसर शाही व भ्रष्टाचार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो आफसरशाही व भ्रष्टाचार का...