मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- बघरा ब्लाक के गांव पीनना रजवाहा रोड के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर गंगा नहर विभाग के एक्सईएन ने कार्रवाई की है। उन्होंने सिंचाई विभाग से दो जेई को हटा दिया है। पिछले कई वर्षों से एक ही जगह जमे जेई उधम सिंह को मुख्यालय रूडकी हरिद्वार में भेजा गया है। वहीं दूसरे जेई विशेष कुमार को उपखंड द्वितीय चरथावल में भेजा गया है। पिछले दिनों सिंचाई विभाग के द्वारा पीनना राजवाहे की सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण के पांच दिन बाद ही सड़क टूटनी शुरू हो गई। बजरी उखड गई। आईटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक के द्वारा इस मामले की शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर से की गई। उन्होंने डीएम को इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। डीएम के आदेश पर सीडीओ ने सड़क की जांच की। जांच के दौरान काफी अनियमितता पायी गई। वहीं सड़क निर्म...