लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- महेवागंज, संवाददाता। मुंडन कराकर घर जा रही किशोरी को कार ने टक्कर मार दी। जिससे किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायल किशोरी को सरकारी जीप में लादकर जिला अस्पताल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई। पढुवा थाना क्षेत्र के गांव बोकरिहा निवासी मिथिलेश कुमार सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली से महिलाओं को लेकर अपने लड़के का मुंडन कराने अमीर नगर के टेढ़ेनाथ मंदिर गये थे। मुंडन कराकर वापस लौट रहे थे। महेवागंज के आगे लिलौटी नाथ मोड़ के पास एक होटल के सामने ट्राली रोक दी। कुछ लोग होटल पर चाय पीने लगे। ट्राली से उतरकर किशोरी आंचल पुत्री शैलेन्द्र सिंह निवासी बोकरिहा भी होटल पर कुछ खरीदने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी शारदानगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डिजायर कार ने उसको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किशोरी गंभीर ...