गंगापार, सितम्बर 13 -- सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद सड़कों व पटरियों से अवैध कब्जा नहीं हट सका है। जिससे सड़कें पूरी तरह सिमटती जा रही है, संबधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इसके प्रति पूरी तरह लापरवाह दिख रहे हैं, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित उरुवा व मेजारोड चौराहे पर कुछ इसी तरह का हाल देखा जा सकता है, जहां प्राईवेट वाहन ई रिक्शा व सवारियों के चक्कर में सड़क के बीचो-बीच खड़े रहते हैं। दिलचस्प बात है कि मेजा सहित विभिन्न कार्यालयों में बैठने पर स्थानीय अधिकारी भी बेतरतीब खड़े इन वाहनों की वजह से मेजारोड में जाम में फंसते हैं, बावजूद इसके कुछ न हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...