आगरा, जून 16 -- नगर निगम प्रवर्तन दल ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए सड़क पर बनाये गये पक्के चबूतरे को ध्वस्त करा दिया। चबूतरे के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही थी। इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन को आईजीआरएस के माध्यम से की गई थी। स्थानीय निवासियों की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने प्रवर्तन दल को कार्रवाई के निर्देश दिये थे। निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन दल की उपस्थिति में लोहिया नगर बल्केश्वर में ओम प्रकाश नामक व्यक्ति द्वारा घर के बाहर सड़क पर बनाये गये पक्के चबूतरे को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा कमला नगर नमकीन वाली गली और विजय नगर गुरुद्वारे के आसपास कार्रवाई कर ठेल धकेलों को हटवाया गया। इस दौरान एक ठेल को जब्त करा लिया गया जबकि शेष को दुकानदार ताला खोलकर ले गये। विजय नगर में ठेल धकेल वालों के द्वारा किये गये जा रहे अतिक्रम...