शामली, जनवरी 14 -- थाना क्षेत्र के गांव पजोखरा के पास सड़क किनारे एक वृद्ध व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। बुधवार सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पहचान न होने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की, जिसके बाद व्यक्ति की पहचान इमरान पुत्र इस्लाम निवासी बघरा जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। सूचना मिलते ही उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस जांच में जुटी है कि वृद्ध सड़क किनारे कैसे बेहोश हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...