अररिया, अक्टूबर 12 -- लछहा नदी से बघुआ टोला तक बह रहा पानी, राहगीर परेशान विगत एक सप्ताह से पानी जमा रहने के कारण आवाजाही बाधित भरगामा। निज संवाददाता सुकेला-सैफगंज मुख्य मार्ग में स्थित दिनकर चौक के समीप से लछहा नदी के किनारे से बघुआ टोला तक निर्माणाधीन सड़क पर दो से तीन फीट बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है। विगत एक सप्ताह से पानी चढ़ा रहने के कारण बघुवा टोला के हजारों लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इधर आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों ने इस निर्माणाधीन सड़क पर खड़ा होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सत्तो यादव,पिंटू यादव,पप्पू यादव,रामदेव यादव,नरेश यादव,संतोष यादव,ओमप्रकाश कुंवर,बाबूल सिंह,सालीग्राम सिंह,आशीष सोलंकी,रुपेश सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने इस सड़क पर खड़ा होकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। प्रभावित ग्रामीणों का...