अंबेडकर नगर, जनवरी 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीएम के निर्देश पर चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम जारी है। मंगलवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र यादव के नेतृत्व में नगर के भानमती स्मारक महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। एआरटीओ सत्येन्द्र यादव ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों की जानकारी रखना बहुत ही आवश्यक होता है। उन्होंने छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए विभाग के सारथी एवं वाहन-4.0 पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटन से बचने के लिए बाइक चलाते समय हेल्मेट तथा चार पहिया चलाते समय सीटवेल्ट का प्रयोग बहुत जरूरी है। अब तक सड़क सुरक्षा के उल्लंघन में हेलमेट न लगाने पर 680 चालकों, सीटबेल्ट न लगाने वाले 225, रांग साइड ड्रा...