काशीपुर, जनवरी 24 -- बाजपुर, संवाददाता। क्षेत्र में मटर प्रोसेसिंग प्लांटों से निकलने वाले छिलकों और गंदे पानी के कारण सड़कों पर बढ़ते हादसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। शनिवार को कोतवाल नरेश चौहान ने नगर व आसपास के मटर प्लांट संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। कोतवाल ने कहा कि छिलकों को ढोने वाले वाहनों से गिरने वाला पानी और कचरा सड़कों पर फिसलन पैदा कर रहा है, जिससे दुपहिया वाहन सवार आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस गंभीर समस्या पर पुलिस ने अब संचालकों की जवाबदेही तय कर दी है। निर्देश दिए गए कि प्लांट से निकलने वाले कचरे और पानी को सड़कों पर फैलने न दिया जाए, छिलकों से भरे वाहनों को पूरी तरह कवर किया जाए और वाहन तब तक न निकले जब तक उनका पानी सूख न जाए। कोतवाल ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य मे...