लातेहार, जनवरी 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के उपप्रमुख बिरेन्द्र जयसवाल ने ठीकेदार द्वारा खोदी गई चमरडीहा- लंका सड़क का निर्माण शुरू नही करने पर रोड जाम की चेतावनी दी है। उपप्रमुख ने इस बारे में बीडीओ को लिखित देकर शीघ्र सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग की है। उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि ठीकेदार के द्वारा लगभग दो महीने से चमरडीहा- लंका सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे मेटल ऊपर आकर बिखर गया है। ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी है। सड़क पर रोज लोग चोटिल हो रहे हैं। बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि सड़क का निर्माण शुरू नही किया गया तो ग्रामीणों के सहयोग से सड़क जाम किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही विभागीय अधि...