महोबा, दिसम्बर 20 -- पनवाड़ी, संवाददाता। मानकों को ताक में रखकर सड़क निर्माण को लोगों ने विरोध किया। लोगों को आरोप है कि बिना बेस के विभाग सड़क बिछा रहा है। लोगों ने हाथ से सड़क उखाड़ दी। पूरे मामले में लोगों के विरोध को बढ़ता देख अवर अभियंता द्वारा सड़क निर्माण का कार्य बंद करा दिया गया। क्षेत्र में नेकपुरा से नगाराघाट तक लगभग दो किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को सड़क का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीण योगेंद्र राजपूत, मुस्ताक खान, बृजेश कुमार, सतेंद्र, खेमचंद्र, धीरेंद्र, जयसिंह, शिवम बुंदेला का आरोप विभाग के द्वारा बिना बेस के ही सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। नवनिर्मित सड़क लोगों ने हाथ से उखाड़कर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि विभाग के द्वारा बिना बेस के सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। लोगों के बढ़ते विरोध को देखते ...