चित्रकूट, दिसम्बर 27 -- चित्रकूट। संवाददाता सीतापुर कस्बे के किला बाग में रहने वाले लोगों को आवागमन के लिए अभी तक सड़क नहीं बन पाई है। मोहल्ले के लोगों ने डीएम को समस्या से अवगत कराया है। राहुल पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि कालोनी में करीब 30 से 35 मकान बन चुके है। जिनमें परिवार के साथ लोग रह रहे है। काफी मकान अभी निर्माणधीन है। घरों तक पहुंचने के लिए कोई सही सड़क नहीं है। बरसात के समय बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतें होती है। नाली न होने से हर समय घरों के बाहर पानी बहता रहता है। नगर पालिका ने सड़क व नाली निर्माण के लिए पैमाइश कराई है। लेकिन बजट का अभाव बताकर अभी निर्माण नहीं कराया गया है। इस दौरान सुरेश सिंह, आशीष पांडेय, शिव प्रसाद, महेश, गौरव, आलोक मिश्रा, शिवा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...