देवरिया, सितम्बर 16 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामजानकी मार्ग पर थाना क्षेत्र के ग्राम नौकटोला के निकट सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में बाइक सवार के गिरने के चलते हुई। क्षेत्र के ग्राम बेलडॉड़ निवासी लालू सोनकर 27 पुत्र सत्तन सोनकर कपरवार बाजार में मछली बेचने का कार्य करता था। रात को वह मछली बेचकर बाइक से घर लौट रहा था। नौका टोला के निकट रामजानकी राष्ट्रीय राजमार्ग कब निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोदा गया था। वहां डायवर्जन का कोई निशान न होने से लालू बाइक समेत गड्ढे में गिर गया, जिससे उसे गम्भीर चोट आई। आसपास के लोगो ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालू के मौत का समाचार मिलते ही घर म...