भभुआ, जुलाई 16 -- पीओ के कहने पर मनरेगा योजना से किसान ने अपने पैसे से बनवाई सड़क कहा, पैसे की निकासी करने के बाद प्रोग्राम फसर नहीं कर रहे भुगतान भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वार्ड नम्बर तीन के किसान संतोष कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीडीसी को आवेदन देकर मनरेगा योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण के बाद राशि भुगतान के लिए गुहार लगाई। किसान ने डीडीसी को दिए गए आवेदन में लिखा है कि चैनपुर प्रखंड की जगरिया पंचायत के केवा गांव में उनका खेत (छावनी) है। खेत के बगल से एक मिट्टी की कच्ची सड़क गुजर रही है। मनरेगा विभाग के चैनपुर पीओ ने कहा कि आप अपने पैसे से पीसीसी सड़क का निर्माण करा दीजिए मैं योजना में लेकर पैसे का भुगतान कर दूंगा। पीओ के कहने पर मैंने पीसीसी सड़क का निर्माण भी करा दिया। पीओ द्वारा सड़क को योजना में शामिल कर विभाग से पैसे की...