अररिया, अक्टूबर 12 -- मामला सुभाष चौक से कोठीहाट चौक सड़क का 12 फीट रोड से नाराज लोगों ने निर्माण कार्य को रोका इंजीनियर के आश्वासन के बाद पुन: हुआ कार्य प्रारंभ फारबिसगंज ,एक संवाददाता। शहर के सुभाष चौक होते हुए बाजार समिति एवं कोठीहाट चौक तक बन रहे सड़क में बरती जा रही अनियमितता से आक्रोशित बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी की अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों उक्त निर्माण कार्य को करीब दो घंटे तक रोक दिया। बाद में इंजीनियरिंग के आश्वासन पर पुन: कार्य प्रारंभ हो सका। इस मौके पर उपस्थित पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा फारबिसगंज शहर के प्रसिद्ध रोड कोठीहाट चौक से सुभाष चौक तक मुख्य माना जा रहा है। इस रोड से आए दिन बड़े बड़े वाहनों का आवागमन होते रहता है। जहां 12 फीट 4 इंच ढलाई रोड बनने से लोगों की मुसीबत दूर होने के बजाय बढ़ जाएगी। ...