मधेपुरा, दिसम्बर 22 -- कुमारखंड,निज संवाददाता । प्रखंड के रौता पंचायत स्थित वार्ड 2 महादलित टोला से डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय प्लस टू विद्यालय एवं मछहा धार तक सड़क नहीँं बनने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। बताया गया कि दो किलोमीटर कच्ची सड़क दयनीय स्थिति में है। जबकि इस सड़क के अंतिम छोर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय है। मछहा धार (नदी) के पूर्वी भाग रौता और नदी के पश्चिमी भाग डुमरिया गांव पड़ता है। ग्रामीण अनमोल ऋषिदेव, रामचंद्र ऋषिदेव, दिनेश ऋषिदेव, रामदेव ऋषिदेव, खट्टर मंडल, जवाहर मंडल, भूपेंद्र यादव, भोला यादव, दिनेश मंडल, संतोष मंडल, राजकिशोर मंडल, मनीष मंडल, प्रभु ठाकुर एवं अन्य लोगों का कहना है कि आवासीय विद्यालय तक जाने के लिए सड़क बनना जरूरी है। विधायक डॉ रमेश ऋषिदेव न...