मधुबनी, जुलाई 15 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियापट्टी गांव के निकट एन एच 27 पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची नैना कुमारी 7 वर्ष पिता गणेश कुंवर किसी कार्य से सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी उसी समय पूरब दिशा से जा रही एक अज्ञात ट्रक से झटका लगा और वह सड़क के डीभाईडर पर जा गिरी। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...