मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- पताही, निज संवाददाता। पताही थाना क्षेत्र के बेला बैजू - रुपनी पथ के रुपौलिया टोला मुख्य पथ में एक अनियंत्रित बाइक चालक ने सड़क किनारे पेड़ में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पताही थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच घायल को अपने गाड़ी में लेकर पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि गुरुवार की संध्या बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे पुलिस गाड़ी में लाकर पताही अस्पताल में इलाज कराया गया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया है। घायल युवक अचेतावस्था में है इसलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी है। गाड़ी नम्बर से जांच क...