लोहरदगा, जुलाई 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र में एन एच 148-ए लोहरदगा- रांची मुख्य मार्ग पर भैयागांव के समीप रविवार देर शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण एम्बुलेंस को काल करते रहे पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचा ,तब सिविल सर्जन के निर्देश पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी अनुसार भंडरा जगन्नाथ महाप्रभु घूरती रथयात्रा मेला से लौट रहे स्कूटी सवार और भंडरा की ओर जा रहे पल्सर बाइक में जोरदार भिड़ंत हुई थी। मृतक की पहचान लोहरदगा प्रखंड के ईटा गांव निवासी परीक्षण उरांव के 24 वर्षीय पुत्र सूरज उरांव के रूप में हुई है। बरही गांव निवासी अतुल उरांव के 25 वर्षीया पुत्र कुलदीप उरांव समेत अन...