धनबाद, नवम्बर 11 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बेहराकुदर पेट्रोल पंप के समीप हीरक रोड पर सोमवार की दोपहर बाइक और कार में जोरदार टक्कर में बाइक सवार महिला व पुरुष बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी का नाम जय कुमार हरि और निशा कुमारी बताया जा रहा है। दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। दोनों जख्मी को श्यामडीह स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। इस दुर्घटना में कार से झारखंड सरकार की बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बरोरा पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक और कार को अपने निगरानी में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...