सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- गोसाईगंज, संवाददाता रविवार देर शाम को लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर बरौंसा रामपुर के पास सड़क दुर्घटना में साइकिल और बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल रेफर किया गया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अठैसी गांव निवासी राज बहादुर विश्वकर्मा साइकिल से लखनऊ बलिया राजमार्ग के रास्ते घर को लौट रहे थे। वह बरौंसा रामपुर पहुंचे थे कि सामने जा रहे बाइक सवार सूरज से टक्कर हो गई। सड़क पर गिरने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गम्भीर देखते हुए दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक दोनों के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...