अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में जैतपुर थाना क्षेत्र के भुजगी निवासी एक युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के अलावा दर्जनों लोगों की मौजूदगी में देर शाम महादेवा घाट पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। भुजगी निवासी अमन तिवारी (21) पुत्र सोनू तिवारी लखनऊ में रहकर पढ़ाई करता था। मंगलवार की भोर में वह लखनऊ से अपने पैतृक गांव लौट रहा था। सुबह सात बजे के आसपास जैसे ही वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर 162 के पास दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पहुंचा उसकी बाइक अनियंत्रित हो कट-डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि अमन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस...