सीवान, जनवरी 22 -- दरौंदा, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्य पथ एनएच 531 पर कोडारी खुर्द गांव के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में पशुपालन विभाग के एम्बुलेंस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी दरौंदा लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पशुपालन विभाग के एम्बुलेंस ड्राइवर बुधवार की शाम ड्यूटी के बाद अपने घर सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के दौलतपुर अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान कोडारी खुर्द गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...