चतरा, दिसम्बर 28 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के पत्थलगड्डा गांव निवासी गोपाल सोनी के चौबीस वर्षीय पुत्र चालक अमित सोनी का सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के जसपुर में हो गयी। बताया जा रहा हैकि बरवाडीह गांव निवासी लेखराज साव की गाड़ी में वह चालक का काम करता था। वह दो दिन पहले डेमोटांड़ से छत्तीसगढ़ मुर्गी का दाना लेकर गया हुआ था। गाड़ी खाली करके मक्का लादकर शुक्रवार को रांची लौट रहा था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के जसपुर में कोहरे के कारण उसकी गाड़ी एक दूसरी गाड़ी से आपस में टक्कर हो गई, जिससे अमित सोनी का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की ख़बर गाड़ी मालिक एवं ड्राईवर के परिजनों को मिली। जानकारी पाते ही पीड़ित परिजन व गाड़ी के मालिक ने पत्थलगड्डा से छत्तीसगढ़ के जसपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से ड्राईवर के शव को गाड़ी से कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया।...