मिर्जापुर, सितम्बर 6 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुए सड़क हादसे में चालक समेत चार लोग जख्मी हो गए। ट्रक के केबिन में फंसे चालक को हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना से सड़क पर जाम लग गया। घंटों मशक्कत बाद पुलिस जाम हटवाया। फैजाबाद जिले के शालीपुर गांव के डीसीएम ट्रक चालक रणविजय सिंह 55 पुत्र शिवम सिंह गुरुवार की रात लगभग साढ़े दस बजे मिर्जापुर से गोपीगंज जा रहा था। जैसे ही मवैया गांव के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन में चालक रणविजय सिंह फंस गए। वहीं ट्रेलर चालक बाल बाल बच गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से केब...