छपरा, सितम्बर 7 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की उपचार के क्रम में पीएमसीएच में मौत हो गई है। मृतक रुदल राय का 45 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार यादव बताया जाता है। युवक गत 6 सितंबर 2025 को टीकमपुर बांध सड़क पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था। रविवार को वह दम तोड़ दिए। पत्नी राजकुमारी देवी ,माता रूपझड़ी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। उक्त व्यक्ति अपने घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था। घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, मुखिया मुकेश कुमार यादव, बीडीसी प्रतिनिधि रघुवंश राय ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनो को सांत्वना दी। उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप पलटी, चालक-उपचालक गंभीर रूप से घायल 11 - मांझी के क...