चतरा, जनवरी 14 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर टंडवा सिमरिया रोड धनगड्डा चौक में ग्रामीणों ने पिछले 20 घंटे से सड़क जाम कर दिया है। यह जाम मंगलवार को देर शाम लगी थी। जो समाचार लिखे जाने तक बरकरार है। मामला नौ जनवरी को थाना क्षेत्र के वृंदा मोड़ के समीप रोल निवासी संतोष सिंह व सिमरिया निवासी सुनील सिंह तेज गति से गुजर रहे भारी वाहन की चपेट में आ गये थे। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार देर शाम टंडवा सिमरिया मुख्य पथ स्थित धनगड्डा चौक में स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल य...