दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीनाथ- नोनीहाट मुख्य मार्ग पर घोरटोपी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना रविवार की देर रात में हुई। युवक की पहचान गोड्डा जिला के कौड़ी बहियार निवासी शत्रुघ्न कुमार पिता महेंद्र ततवा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में युवक के घर एवं ससुराल वाले ज़रमुंडी थाना परिसर पहुंचे एवं शव की शिनाख्त की। जरमुंडी पुलिस ने शव को दुमका के पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक युवक के घर वालों ने बताया कि अप्रैल माह में युवक शत्रुघन कुमार की शादी जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगली गांव निवासी राजू दागरी की पुत्री के साथ हुई थी। रविवार को वह अपना ससुराल आया हुआ था। वह शराब का सेवन किया था। स...