छपरा, जून 12 -- दिघवारा-भेल्दी पथ पर डेरनी थाना क्षेत्र के रसूलपुर के पास हादसा दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला मुहम्मदपुर का रहने वाला था चालक दरियापुर, एक संवाददाता। दिघवारा-भेल्दी पथ पर डेरनी थाना क्षेत्र के रसूलपुर के पास ऑटो दुर्घटना में चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायल चालक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में लाए जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक 68 वर्षीय इदरीस मियां दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला मुहम्मदपुर का रहने वाला था। ऑटो दुर्घटना में उसकी पत्नी सलमा खातून बेला मठिया के मो सोहराब व गाजी मियां की पत्नी असगरी खातून गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सोहराब व असगरी खातून को परसा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। डेरनी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले ...