जहानाबाद, मई 29 -- कुर्था,एकसंवाददाता। एस एच 69 सड़क पर गंगापुर पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की रात आठ बजे सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में कुर्था थाना की पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालांकि उक्त घायल युवक की स्थिति ज्यादा खराब होने से उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया। हालांकि उक्त युवक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक बाईक से किंजर की तरफ से कुर्था की ओर बहुत तेजी से आ रहा था। इसी दरम्यान पेट्रोल पंप के निकट अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया। जिससे उक्त युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद गस्त कर रही कुर्था थाना की पुलिस ने उसे आनन फानन में कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य...