भभुआ, अगस्त 25 -- सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक ने किया इलाज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव निवासी मुखलाल प्रजापति की 60 वर्षीया पत्नी कल्याणी देवी, सिरिहरा के विकास कुमार, नुआंव थाना क्षेत्र गर्रा के अरुण कुमार, भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर के धर्मेन्द्र कुमार व डिहाकला के विजय कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्तीकर उनका इलाज किया गया। बेलांव थाना क्षेत्र के अमांव गांव में बाइक से जा रही सिरहिरा की कल्याणी देवी बेलांव के पास सोमवार को ...