हाथरस, जनवरी 22 -- सादाबाद। राजकीय महाविद्यालय कुरसण्डा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला गौतम ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्या डॉ. मृदुला गौतम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में छात्र-छात्राओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों का स्वयं पालन करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। गोष्ठी में विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने तेज गति, लापरवाही, यातायात नियमों की अनदेखी और जागरूकता की कमी को दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताया तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्...