चतरा, जनवरी 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा शहर में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शहर के पफेक्स मॉल के समीप उस समय हुई, जब दोनों युवक परीक्षा देने के लिए चतरा कॉलेज की ओर जा रहे थे। घायलों की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के विधायक मोहल्ला निवासी अंकित कुमार और प्रींस कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चतरा आ रहे थे। पफेक्स मॉल के पास अचानक सामने से आ रहे एक ऑटो से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत सदर अस्पताल चतरा पहुंचाया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्...