भभुआ, जून 6 -- 30 दिसम्बर 2018 को समर्थकों के साथ सदर अस्पताल के सामने रोड जाम करने का है आरोप सब जज वन सह एसीजेएम वन हेमा कुमारी की अदालत ने बेल रद्द में भेजा न्यायिक हिरासत में (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सब जज वन सह एसीजेएम वन हेमा कुमारी की अदालत ने जमानत रद्दमामले में भभुआ के पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव, भभुआ नगर परिषद के वार्ड 14 की पूर्व पार्षद इलमबासी देवी सहित चार लोगों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनके साथ प्रमोद यादव व विक्की यादव को भी जेल भेजा गया है। इनपर 30 दिसंबर 2018 को शव को सड़क पर रखकर जाम करने का आरोप है। पुलिस अवर निरीक्षक मनु प्रसाद ने पूर्व विधायक सहित पांच लोगों के खिलाफ भभुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रामचंद्र यादव बसपा के टिकट पर चुनाव जीते। बाद में विभिन्न पार्टियों से होकर सपा के प्...