मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव के पास रविवार की रात सड़क पार कर रहे वृद्ध की बाइक के धक्के से मौत हो गई। जबकि बाइक सवार भी गिरकर चोटिल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अहरौरा के घाटमपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामवृक्ष किसान थे। देर शाम वह अपने घर से निकले और सड़क पार करने लगे। तभी अहरौरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक भी गिरकर चोटिल हो गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया। वाराणसी ले जाते समय बीच रास्...