पीलीभीत, जनवरी 26 -- बीसलपुर। गांव दुगीपुर बड़गवां में सड़क न बनवाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने पंचायत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बीडीओ से सड़क बनवाए जाने की मांग की। बीसलपुर की ग्राम पंचायत कितनापुर के अंतर्गत आने वाले गांव दुगीपुर बड़गवां में सड़कों पर जलभराव व कीचड़ रहती है। जिसके कारण ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम व सचिव से टूटी सड़के बनवाए जाने की मांग की, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। नालियां न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा हुआ है। गंदगी के कारण लोगों को गंदगी के कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने पंचायत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बीडीओ से सड़क बनवाए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में रामप्रसाद, रामस...