मधेपुरा, जनवरी 10 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी एसएच 58 अंबेडकर चौक से ब्लॉक जाने वाली सड़क एवं मुख्यालय के विभिन्न गली मोहल्ले के सड़को में बने फ्लैंक से निजात दिलाने की दिशा में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। मालूम हो कि दो महीना पूर्व अंबेडकर चौक से धर्मशाला, बाजार होते हुए समाज कल्याण चौक सहित मुख्यालय के विभिन्न गली मोहल्ले में चौड़ीकरण कर ढलाई सड़क निर्माण किया गया था। इस दौरान सड़क के दोनों किनारे फ्लैंक बनने से राहगीर सहित वाहन चालकों को आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। इतना ही नहीं फ्लैंक की समस्या उत्पन्न होने से बाजार आए लोगों गिरकर चोटिल हो रहे थे। मुख्य बाजार में कभी-कभी जाम जैसी समस्या उत्पन्न होने से वाहन की टायर फ्लैंक के नीचे उतर जाने से वाहन चालक को एक बड़ी समस्या से गुजरना पड़ रहा था। मामले में हिंदुस्तान अख...