गंगापार, जनवरी 24 -- तहसील क्षेत्र के विभिन्न सड़कों की दशा खराब होने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी यात्रियों की इस समस्या का ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। कोहड़ार बाजार के खीरी मार्ग पर पुलिया के पास गंदा पानी भरा पड़ा है, सड़क पर भरे पानी की वजह से सड़क ही हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। बाजार के राजेश कुमार ने बताया कि सड़क की दुर्दशा की वजह से गड्ढे से बचने के लिए जब यात्री वाहन के साथ दाएं से बांए होते हैं। दुर्घटनाएं हो जाती है। इसी तरह मेजारोड भटौती मार्ग पर बरसैता गांव के पास नाले पर पुलिया व सड़क का निर्माण तो किया गया, लेकिन निर्माण के कुछ दिनों बाद पुलिया पर डाली गई गिट्टियां व तारकोल सहित अन्य सामग्री उखड़ गई। उधर विकास खंड उरूवा के टेसहिया से सिरसा मार्ग का निर्माण तो कराया गया, लेकिन सड़क की पटरी का निर्म...