सीतापुर, सितम्बर 17 -- सीतापुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी के पास एक बुज़ुर्ग का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। हालांकि बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर जब तक अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुछताछ शुरू की है। आसपास के लोगों ने बताया कि कई दिनों से यह बुजुर्ग इसी इलाके में घूम रहे थे। इनकी तबीयत खराब लग रही थी। बुजुर्ग के पास से जेब में कुछ दवाइयां मिलीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...