भभुआ, जून 11 -- रामपुर। प्रखंड के विभिन्न पथों के बगल में बालू का ढेर जमा कर उसका कारोबार किया जा रहा है। लेकिन, इससे परेशानी वाहन चालकों को हो रही है। डंपर से बालू गिराए जाने के कारण वह पसरकर सड़क तक पहुंच जा रहा है, जिससे चालकों के टायर फिसल जा रहे हैं और उसके चालक गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। इस समस्या से ज्यादातर बाइक सवार लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशिक्षण केंद्र का शुरू नहीं हुआ निर्माण भगवानपुर। प्रखंड की पढ़ौती पंचायत के बहोरनपुर गांव में होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। तत्कालीन अंचल अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया था कि बहोरनपुर गांव में होमगार्ड का प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए अंचल द्वारा सरकारी भूमि चिन्हित कर दी गई है। लेकिन, अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से प्रखंडवासी क्षेत्री...