महोबा, नवम्बर 15 -- खन्ना, संवाददाता। राजमार्ग में सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से तेज गति सेआ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुघर्टना में ट्रक में लोड मक्का फैल गया। चालक दुर्घटना में घायल हो गया जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कानपुर के थाना सजेती निवासी ओमप्रकाश शुक्रवार को ट्रक में मक्का लेकर सागर से कानपुर जा रहा था। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक चालक खन्ना कस्बा के पास स्थित टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर दिया। पीछे से तेज गति से गिट लेकर आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आस पास के ट्रक चालक एकत्र हो गएऔर ट्रक चालक ओम बाबू को घायलावस्था में उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। मौके पर मौजूद प्रत्य...